French, asked by sk6089543, 22 days ago

डल झील को लेखक ने कश्मीर की शान क्यों कहा है​

Answers

Answered by divyabadhai
1

Answer:

डल झील श्रीनगर के बीच में स्थित है। इस झील के कारण श्रीनगर की शोभा में चार चाँद लग जाते हैं। श्रीनगर की डल झील, तैरते बाग, उसके चारों ओर की पहाड़ियाँ अनोखे मनमोहक दृश्य उपस्थित करती हैं। डल झील में रंग-बिरंगी साज-सज्जा से तैयार शिकारे पर्यटकों को रोमांचक सैर कराते हैं। इस तरह अपनी स्थिति, शोभा एवं आकर्षण के कारण डल झील कश्मीर की शान है।

Similar questions