Hindi, asked by jforjazz7221, 9 months ago

डलहौजी की उत्तराधिकारी रहित भारतीय राज्यों पर अधिकार कर लेने की नीति का क्या परिणाम आ ? लिखिए।

Answers

Answered by kavayasharma2000
1

Answer:

Explanation:

धीरे-धीरे भारत की अनेक रियासतों पर अँग्रेजी सरकार का कब्जा होता चला गया। अँग्रेजों ने देशी राज्यों से सत्ता ही नहीं छीनी अपितु उनकी मान-मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। उनकी रानियों और बेगमों के आभूषण और वस्त्र सरेआम नीलाम किए जाने लगे। इसे अन्याय के परिणामस्वरूप राजवंशों ने अँग्रेजी सत्ता के विरुद्ध संघर्ष करने का निश्चय किया और भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम हुआ।

Similar questions