Hindi, asked by sachinmeena66, 11 months ago

dalne ki Samta hi Buddhi Mata ki map hai par niband​

Answers

Answered by MotiSani
1

बदलने की क्षमता ही बुद्धिमता का माप है:

किसी भी मनुष्य के लिए उसके जीवन में बदलाव लाना और बदलावों को अपनाना सबसे अहम कार्य है क्योंकि स्थिर रहने से ना ही तो व्यक्ति खुद के जीवन में कोई सफलता हासिल कर सकता है और ना ही दूसरों के लिए कोई बदलाव ला सकता है।

जैसे की एक जगह स्थिर पानी में भी कीटाणु पनप जाते हैं और वह पानी दूषित हो जाता है, उसी यरह एक जगह स्थिर मनुष्य भी बेकार हो जाता है। निरंतर बहने वाली नदी जैसे अपने रास्ते में आने वाली सभी मुश्किलों को पार करके अपनी मंजिल हासिल कर लेती है उसी प्रकार निरंतर कोशिश और बदलाव अपनाने वाला व्यक्ति सभी मुश्किलों को पार कर अपनी मंजिल हासिल कर लेता है।

Similar questions