Science, asked by anjansingh0212, 4 months ago

Damani aur Sira ma antar likhe​

Answers

Answered by Anonymous
4

धमनीः-

(1)धमनी हृदय से खून को शरीर के अंगों तक पहुंचाने का काम करता है।

(2) धमनियों की भित्ति लचीली एवं मोटी होती है।

(3) धमनी की गुहिका संकरी होती है।

(4) धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती है।

(5) धमनी में कपाट नहीं पाये जाते

(6) धमनी के आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता

(7) धमनी में रक्त रूक-रूक कर प्रवाहित होता है

शिरा:-

(1) शिरा शरीर के अंगों से खून को हृदय तक लाने का काम करता है।

(2) शिरा की भित्ति पतली एवं लचीली होती है।

(3) शिरा की गुहिका चौड़ी होती है।

(4) शिराओ के रक्त में CO2 की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती है।

(5) शिराओ में कपाट पाये जाते है।

(6) शिराओ के आयतन में परिवर्तन होता रहता है।

(7) शिराओ में रक्त धीमी गति से निरंतर कम दाब से प्रवाहित होता है।

Similar questions