Dar ke aage jeet hai essay
Answers
Answer:
kya aap mountain breeze ki ad kar rhe ho
Explanation:
डर जीवन का हिस्सा है और यह हर किसी के जीवन में होता है लेकिन कभी कभी हम डर को अपनी आदत बना लेते है और डर इतना हावी हो जाता है कि हमारा जीना मुश्किल हो जाता है| डर का सबसे बड़ा कारण आत्मविश्वास की कमी होता है या फिर डर तब लगता है, जब हम कोई नयी चीज करते है | जब हम अपने आरामदेह दायरे से बाहर कोई कार्य करते है तो हमें डर लगता है लेकिन डर को मिटाने का केवल एक ही तरीका वह है –गलतियाँ सबसे होती है और यह कोई बड़ी मुश्किल की बात नहीं| ज्यादातर सफल लोगों के अनुसार गलतियाँ और असफलताएँ हमारे जीवन में अतिआवश्यक है और इसका महत्त्व सफलताओं से भी अधिक है |
हम गलती करके ही सीखते है और कोई दूसरा बेहतरीन तरीका नहीं है | महान लोगों के अनुसार आप जितनी ज्यादा गलतियाँ करते है उतनी ही ज्यादा आपके सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है |सबसे बड़ी बात यह है – अपना जीवन दुसरे लोगों के अनुसार जीना बंद करें, लोग कहते रहेंगे, वह करें जो आपको सही लगता है, जो आपको अच्छा लगता है, जिसे करते वक्त आपको पता ही नहीं चलता कि कब सुबह से शाम हो गयी| हो सकता है कि आपकी परिस्थितियां ऐसी हो कि आप दिन भर वह नहीं कर सकते जो आपको अच्छा लगता है लेकिन एक छोटी सी शुरुआत कीजिए आप देखेंगे कि आपकी जिंदगी बदल रही है|
एक कहावत है—
“अपने भीतर के संगीत को छिपाए हुए ही न मर जाएँ” |
ज्यादातर लोगों की जिंदगी केवल इसलिए अच्छी नहीं क्योंकि वे अपने दिन का ज्यादातर समय ऐसे कार्य करने में बिताते है जिनमे उनका मन नहीं लगता और ऐसा करने से वे अपना आत्मविश्वास खो देते है और उनकी जिंदगी जिन्दा लाश के समान बन जाती है|
I HOPE IT HELPS YOU