Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

dastavej khone ke karar postmaster ko ek prarthana patr likhiye


(plz very important)​

Answers

Answered by vishakhip000
4

Answer:

Explanation:

सेवा में ,

डाकपाल महोदय ,

मुख्य डाकघर ,

नयी दिल्ली .

विषय  - डाक -वितरण की अव्यवस्था से अवगत कराने हेतु पत्र .  

मान्यवर ,  

मैं इस पत्र द्वारा आपका ध्यान साकेत क्षेत्र में डाक - वितरण की लापरवाही की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ . यहाँ का डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता . वह दो - तीन दिन बाद आता है तथा पत्रों का वितरण सही ढंग से नहीं करता है , इस कारण कई बार आवश्यक पत्र गुम हो जाते हैं या समय पर नहीं मिलते . हमने उससे कई बार प्रार्थना भी की है कि पत्रों का वितरण ठीक ढंग से किया करें .लेकिन वह हमारी प्रार्थना अनसुनी कर देता है .  

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उसे आवश्यक निर्देश दें ताकि हमें डाक समय पर प्राप्त हो सके .  

भवदीय

मनोहर सिंह

साकेत कलोनी,

नयी दिल्ली .

दिनांक -१६/१०/२०१६

Similar questions