Hindi, asked by arbajansari30pc6czd, 1 year ago

dasvi kaksha ka pehla din- essay hindi​


arbajansari30pc6czd: anybody please write

Answers

Answered by pratikshatrivedi8
13

उत्तर

आज मेरी दसवीं कक्षा का पहला दिन मैं बहुत खुश हूं और थोड़ी सी डरी हुई थी मैंने आज ही कल ही किताबें खरीदी है आज मैं स्कूल आई हूं मैंने कक्षा 9 में दूसरा स्थान प्राप्त किया और मुझे आशा थी कि मैं इस कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करूंगी फिर मेरे टीचर आए यह नए टीचर लग रहे थे हमने उनसे बात की उन्होंने अपना नाम हमें बताया फिर उन्होंने एक-एक करके हमारा नाम पूछा हम सबने अपना नाम बताया उन्होंने एक रजिस्टर में हमारा नाम लिखा और कहा कि यह हमारा अटेंडेंस रजिस्टर है और वह हमारे क्लास टीचर हैं हम यह सोच कर बहुत परेशान थे कि हमारे हमारे पिछले का टीचर बहुत अच्छे थे और वह कहां है फिर हमने उनसे पूछा उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब होने से उनकी स्थान वह ले रहे हैं हमने उनसे कहा कि क्या हम उनसे मिल सकते हैं उन्होंने कहा हां वह हमें उनसे मिलाएंगे फिर कहा कि अब कक्षा शुरू करते हैं उन्होंने हमारा विषय हिंदी पढ़ाना शुरू किया वह बहुत ही अच्छे टीचर से उन्होंने हमें बहुत अच्छे से समझाया यह हमारा पाठ पहला था तो हमने भी ध्यान से पढा अब दूसरा पीरियड आया जो कि इंग्लिश का था स्थान पर साइंस का चलने लगा साइंस के टीचर आए उन्होंने हमें पहला पाठ पढ़ाया हमने उसे पढ़ा उसके बाद इंग्लिश का है या फिर मैथ फिर कंप्यूटर का पीरियड आया इसी तरह हमारे स्कूल स्कूल की घंटी बजी और हम अपने अपने घर गए ये है मेरे दसवीं कक्षा का पहला दिन

Similar questions