Social Sciences, asked by sarojbala88425, 1 month ago

daswant to ke bhav haa​

Answers

Answered by 130096
0

Answer:

बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना आज 92 रुपये की तेजी के साथ खुला और फिर यह 100 रुपये की रेंज में ही ट्रेड करता रहा। दोपहर बाद साढ़े 12 बजे यह 75 रुपये की तेजी के साथ 47954 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 48,031 रुपये का उच्चतम और 47,931 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी मामूली तेजी देखी जा रही है। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 28 रुपये की तेजी के साथ 69109 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

Similar questions