Physics, asked by mnkaryas, 2 days ago

Date: कार्य की परिभाषा व उसके प्रकार लिखिए।​

Answers

Answered by 003harrry
0

Answer:

वैज्ञानिक दृष्टि से कार्य तब ही किया हुआ माना जाता है जब वस्तु पर बल लगाने से वस्तु में विस्थापन उत्पन्न हो गया हो।

जब किसी वस्तु पर बल लगाने से विस्थापन उत्पन्न हो जाए तो वस्तु पर बल द्वारा कार्य किया जाता है। इस उत्पन्न विस्थापन को कार्य कहते है।

कार्य के प्रकार

कार्य की प्रकृति इत्यादि के अनुसार कार्य के कितने प्रकार है उन सभी के बारे में यहां पर बताया गया।

कार्य को प्रकृति के आधार पर निम्न भागो में बांटा / विभाजित किया गया है।

(1) धनात्मक कार्य

(2) ऋणात्मक कार्य

(3) शून्य कार्य

Similar questions