Hindi, asked by jayeshagrawal6, 10 months ago

DATE
PAGE
हरिहर काका
को पुलिस सुरसा क्यों प्रदान की गई।​

Answers

Answered by samriddhiJha21
5

Answer:

जब हरिहर काका ने अपनी ज़मीन अपने भाईयों के नाम करने से मना किया तब उनके भाइयों ने उनके साथ बहुत ही ज्यादा बुरा व्यवहार किया, जबरदस्ती बहुत से कागजों पर उनके अँगूठे के निशान ले लिए और उन्हें बहुत ज्यादा मारा-पीटा।

इस घटना के बाद हरिहर काका अपने परिवार से एकदम अलग रहने लगे थे। उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए चार राइफलधारी पुलिस के जवान मिले थे।असल में भाइयों को चिंता थी कि हरिहर काका अकेले रहने लगेंगे, तो देव-स्थान के महंत-पुजारी फिर से हरिहर काका को बहला-फुसला कर ले जायँगे और जमीन देव-स्थान के नाम करवा लेंगे। और यही चिंता महंत जी को भी थी कि हरिहर काका को अकेला और असुरक्षित पा उनके भाई फिर से उन्हें पकड़ कर मारेंगे और जमीन को अपने नाम करवा लेंगे। इसलिए उन दोनों ने हरिहर काका की सुरक्षा के इंतजाम किए।

Hope it helps you ☺️✌️

Similar questions