Psychology, asked by vermashankar, 3 months ago

Date
Page
मानसिक परीण का जन्मदाता किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by nehaliganvit3
0

Explanation:

Pk Gk - गणित के मानसिक सिद्धांत के जन्मदाता है ? A प्लेटो... | Facebook.

Answered by rawatsapna6530
1

Answer:

महासमुंद. केन्द्रीय विद्यालय में स्काउट के जन्मदाता लार्ड वेडन पॉवेल के जन्म दिन को विचार दिवस के रूप में मनाया गया। वेडन पॉवेल के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलन कर एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू उपस्थित थे।

स्काउट के जन्मदाता वेडन पॉवेल

साहू ने कहा कि स्काउट गाइड शारीरिक रूप से मजबूत मानसिक रूप से जागरूक तथा नैतिक रूप से विशिष्ट बनाता है। स्काउट के जन्मदाता वेडन पॉवेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को होप स्ट्रीट सिटी लंदन में हुआ था। पॉवेल बचपन से ही तेज बुद्धिमान एवं साहसी थे। अपने लगन और मेहनत से सैन्य अधिकारी बने और अफ्रिका मेफकिंग नामक शहर में बोअर युद्ध के दौरान अपने कुशाग्र बुद्धि का परिचय देते हुए कम सैनिक रहकर भी एक योग्य सेनापति का परिचय दिया।

स्काउट की शुरुआत

युद्ध के दौरान सैनिक की कमी को देखते हुए वहां के नवयुवकों को संदेशवाहक गार्ड ड्यूटी, प्राथमिक उपचार आदि कामों में लगाया गया। वहीं से स्काउट की शुरुआत हुई, आज विश्व के अनेक देश स्काउट से जुड़े हंै। स्काउट हमें देशभक्ति, सर्वधर्म सम्मान और अपने राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना के लिए पे्ररित करता है। सर्वधर्म प्रार्थना से गुलाब आवड़े, स्काउट शिक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, सोनी, मन्नाड़े सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Hindi News

India

Chhattisgarh

Mahasamund

Celebrating The Birthday Of The Father Of Scout

Similar questions