Date Page sukhi dali ekanki ka udeya
likhiye
Answers
Answer:
एकांकी का उद्देश्य/संदेश' 'सूखी डाली' एकांकी में संयुक्त परिवार की कथावस्तु का चित्रण किया गया है। ... एकांकी का यह संदेश है कि यदि परिवार का मुखिया दूरदर्शी, बुद्धिमान तथा व्यवहारकुशल हो तो भी परिवार के सदस्यों के विचारों एवं स्वभाव में भिन्नता होते हुए भी वे सब एकता की डोर से बँधे रहते हैं।
सूखी डाली सुप्रसिद्ध एकांकीकार उपेन्द्रनाथ अश्क जी द्वारा लिखी एक पारिवारिक पृष्ठभूमि भूमि पर आधारित प्रसिद्ध एकांकी है. इस एकांकी के माध्यम से एकांकीकार ने संयुक्त परिवार की समस्याओं पर प्रकाश डाला है. दादा मूलराज के संयुक्त परिवार में छोटी बहु बेला के आ जाने से एक हलचल मच जाती है .छोटी बहु अपने आधुनिक एवं नव्वें विचारों के साथ परिवार में नयी व्यवस्था प्रस्तुत करती है. वह पूरी तरह से अपने मायके से प्रभावित है. बेला के लिया नए मुहल में सामंजस्य बैठना कठिन हो रहा है. अतः यही पर परिवार में झगड़ा शुरू होता है. दादा जी यह किसी भी हालत में नहीं होने देना चाहते हैं वह नहीं चाहते है कि घर का कोई भी हालत में नहीं होने देना चाहते . वह नहीं चाहते है कि घर का कोई भी सदस्य अलग होकर रहे . अतः दादा जी घर के सभी सदस्यों को समझाते हैं की वह बेला का आदर-सम्मान करे.
प्रस्तुत एकांकी के माध्यम से एकांकीकार ने यह दिखाना चाह है कि आपसी समझदारी तथा सहनशीलता से बड़ी बड़ी समस्याओं का सामना किया जा सकता है . दादा जी की परिपक्व बुद्धि के गामस्वरूप एक घर के कार्य में सहयोग न देने परिणामस्वरूप एक घर के कार्य में सहयोग न देने वाली स्त्री भी सहयोग देने लगती है. यहाँ गांधी जी के दर्शन का प्रभाव लेखक पर दिखाई देता है कि कठोरता पर कोमलता से विजय प्राप्त की जा सकती है और लेखक अपने उद्देश्य में सफल हुआ है.
Hope it helps!!