Hindi, asked by dheerajgujjar228, 5 months ago

DATE:
सज्जन पुरुष की क्या पहचान हो​

Answers

Answered by 123456647862453256
0

Answer:

सज्जन परुषों की 8 सबसे अच्छी ख़ूबियां

By Super

Published:Thursday, May 8, 2014, 11:32 [IST]

Telegram

क्या आप एक बलवान और सुंदर दिखने वाले पुरुष को एक सज्जन पुरुष कहते हैं!! जबकि ऐसा नहीं है। एक सज्जन पुरुष में कुछ विशिष्ट गुण होते हैं जिनका पालन वह जीवन भर करता है, ये केवल उनके बाहरी व्यक्तित्व को ही नहीं बल्कि उनके आंतरिक व्यक्तित्व को भी दर्शाते हैं। इसलिए, एक सज्जन व्यक्ति को पहचानें के लिए, यहां कुछ सर्वोच्च गुण दिए गए हैं।

सज्जन परुषों की सबसे अच्छी ख़ूबियां

1 सशक्त पुरुष: एक सशक्त पुरुष अपने आसपास हो रही नकारात्मक चीजों से घबराता नहीं है, वह गंभीर स्थितियों में रोने के बजाय उनका मुकाबला करता है, वह समस्याओं के बारे में शिकायत करने के बजाय उनका हल ढूंढता है, वह मामूली खांसी होने पर ड़ॉक्टर के पास नहीं जाता। वह अपने कार्यों तथा अपने शब्दों की पूरी जिम्मेदारी लेता है। एक सज्जन पुरुष पूरी दुनिया को जीतने का जज़्बा रखता है।

Answered by bromppaul7
0

Answer:

सज्जन पुरुष हर परिस्थिति में अपना अच्छा आचरण बनाये रखता है l विषम परिस्थिति में भी उसके चाल - चलन में गिरावट नहीं आती l

Explanation:

Similar questions