Hindi, asked by nidhi02, 5 months ago

DATE
शोण और नर्मदा मी प्रणय या मोहिखिर​

Answers

Answered by Anupk3724
2

हाईवे से हटा रहे शराब दुकानें, हमने

पहल नहीं की तो शिप्रा से नहीं हटेगी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे के 500 मीटर के दायरे से शराब दुकानें हटाने की तैयारी कर रही है। इन्हें दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर नीलामी की जाएगी लेकिन शिप्रा तट पर मौजूद दुकानों के लिए कोई पहल नहीं की। यदि नीलामी के पहले ये दुकानें नहीं हटी तो सालभर तक नहीं हट पाएगी। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रमोद झा के अनुसार शराब दुकानों का नवीनीकरण मंगलवार से शुरू कर दिया है। शहर के नागरिक जनप्रतिनिधियों से पूछ रहे हैं कि शिप्रा किनारे से शराब दुकानें कब हटेगी? शिप्रा की पवित्रता की रक्षा का वादा नेताओं ने चुनाव के समय किया था। अब इसे पूरा करने की बारी है। भास्कर ने जनता के सवाल जब जनप्रतिनिधियों से किए तो उन्होंने ये जवाब दिए -

पार्षद परिषद में रखेंगी प्रस्ताव

पार्षद रिंकू बेलानी द्वारा नगर निगम परिषद में शिप्रा किनारे से शराब दुकानें हटाने व शहर में से मांस-मदिरा की दुकानें बंद कराने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। बुधवार को स्वर्णिम भारत मंच के पदाधिकारी इस संबंध में महापौर मीना जोनवाल से भी चर्चा करेंगे। आज की जन चौपाल- शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा स्थल सिंधी कालोनी सांवेर रोड पर शाम 5.30 बजे से।

Similar questions