Hindi, asked by bhasmetanvi, 1 month ago

Date
यदी परीक्षाये ना होती इस विषय पर 200
shbdo में निबंध लिखो.

.​

Answers

Answered by swapnildarade283
0

Answer:

परीक्षाएं विद्यार्थियों के जीवन का एक अहम हिस्सा है। बच्चे विद्यालय जाते है, वहाँ दैनिक हर विषय की पढ़ाई करनी पड़ती है। इसके साथ ही खेल कूद और फिर घर आकर कक्षा मे दिए गए गृहकार्य को पूरा करना पड़ता है।

समय समय पर आ जाती है परीक्षाएं। परीक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा यह जाना जाता है कि विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में कितना ज्ञान प्राप्त हुआ है। वे हर विषय में कितने सक्षम है। यदि परीक्षा ना होती तो विद्यालय, शिक्षा की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। परीक्षा होना ज़रूरी है, वरना विद्यालय और पढ़ाई को कोई अहमियत नहीं देता।

बहुत से विद्यार्थियों को समय समय पर इन आयोजित परीक्षाओ से चीड़ महसूस होती है। विद्यालय द्वारा परीक्षाओ के तारीखे घोषित किये जाते है। परीक्षा हर विद्यार्थी को देनी पड़ती है।यह अनिवार्य है। यदि परीक्षा ना होती तो बच्चे खेल कूद और दूसरे कार्यो में अधिक मन लगाते और पढ़ाई को महत्व ना देते।

यदि परीक्षाएं आयोजित ना होती तो बच्चे अपने आपका आकलन नहीं कर पाते और वह अपने आने वाले जीवन को संजीदगी से ना लेते। यदि परीक्षाएं ना होती तो शिक्षा की अहमियत कम हो जाती। जीवन के हर क्षेत्र में हम कुछ सीखते है और जिन्दगी के मुश्किल दौर में वह सीख काम आती है। यह मुश्किल दौर ही परीक्षा है, जिससे हम अपने आपको बेहतर बना सकते है।

बच्चे अनुशासित ढंग से ना पढ़ते

यदि परीक्षा ना होती तो बच्चे अपना आत्मविश्लेषण ना कर पाते। वह कहाँ सही कर रहे है और कहाँ गलत वह उन्हें पता नहीं चलता। यदि परीक्षा ना होती तो बच्चे हर दिन अनुशासित तरीके से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते।

बच्चो की मौज होती

यदि परीक्षाएं ना होती तो बच्चो की दिन भर की मौज होती। वह कोई भी कार्य को समय पर ना करते। पढ़ाई को सिर्फ एक औपचारिकता के तौर पर लेते। उन्हें किसी भी विषय को तैयार करने की इच्छा ना होती। उनका मन हमेशा मोबाइल और खेल कूद में रहता।

परीक्षा की तारीखे

बच्चो को परीक्षा का टाइम टेबल दे दिया जाता है। इससे वह रसायन विज्ञान, भौतिक और जीव विज्ञान, गणित और अंग्रेजी इत्यादि विषयो की तैयारी में वह जुट जाते है। कुछ बच्चो को समय समय पर दैनिक रूप से परीक्षाएं देना पसंद नहीं आता है।

वार्षिक परीक्षा की वजह से हर कक्षा के विद्यार्थी तनाव में रहते है। उन्हें यह चिंता खायी जाती है कि यदि वह परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण नहीं होंगे, तो उनके अभिभावक और आस पड़ोस के लोग क्या कहेंगे।

कुछ बच्चो को यह फ़िक्र रहती है कि वह पास होंगे या फेल। हर विद्यार्थी अगले श्रेणी में पास होकर पहुंचना चाहता है, इसलिए वह परीक्षा को पास करने के लिए परिश्रम करता है। यदि परीक्षा ना होती तो परीक्षा की तारीखे नहीं मिलती।

परीक्षा एक महत्वपूर्ण पड़ाव

परीक्षा जीवन में हर मनुष्य के लिए ज़रूरी है। बिना परीक्षा दिए वह साबित नहीं कर पायेगा कि वह कितना काबिल है। परीक्षाएं हमारी कमज़ोरियों को भी दर्शाती है, जिससे हम उस विषय में या उस विभाग में अपने आपको सही करने की चेष्टा करते है। हमे परीक्षा में हमेशा अच्छी कोशिश करनी चाहिए। यदि परीक्षाएं ना होती तो हम अपने अंदर गुणों और प्रतिभाओ का विकास नहीं कर पाते।

परिश्रम का महत्व समझना

यदि परीक्षा ना होती तो बच्चे परिश्रम का महत्व ना समझ पाते। परिश्रम किये बिना मनुष्य को किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है। जब परीक्षाएं सर पर आती है, तो विद्यार्थी के मन में हलचल उतपन्न होती है। विद्यार्थी दुगनी मेहनत करते है, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक आये।

वह रात भर जागकर पढ़ाई करते है। ज़िन्दगी में सफल बनने के लिए मनुष्य को हर क्षेत्र में परीक्षा देनी पड़ती है। कुछ बच्चो को यह लगता कि अगर परीक्षाएं नहीं होगी तो उनकी जिन्दगी में मौजूद तनाव समाप्त हो जाएगा। ज़्यादा परीक्षाओं के कारण वह चीड़ चिड़े हो जाते है। ऐसे में बच्चो को परीक्षा का असली महत्व समझाने की ज़रूरत है।

आत्मविश्वास का बढ़ना

परिश्रम करने के बाद जब विद्यार्थी को अच्छे अंक आते है, तो उसे प्रशंसा और शाबाशी मिलती है। इससे विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है और हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की चेष्टा करता है। यदि परीक्षाएं ना होती तो व्यक्ति का आत्मविश्वास ना बढ़ता और ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का जज़्बा भी विकसित ना होता। इसलिए परीक्षाएं आवश्यक है।

परीक्षाओ को पास करने के लिए बच्चो की मेहनत

परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थी पूरे वर्ष मेहनत करते है। हर विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे नम्बरो से पास होने के लिए अपनी जान लगा देते है। पुस्तक और परीक्षा एक दूसरे से जुड़े हुए होते है।

बच्चो के मन में परीक्षा का डर होता है, इसलिए वे किताबो के हर पृष्ट के अध्ययन में जुट जाते है। बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कोचिंग क्लासेज में दाखिला लेते है। वहां पर भी कई परीक्षाएं होती है। परीक्षा से विद्यार्थियों का गहरा नाता है। वह कभी छूट नहीं सकता है।

अच्छा प्रदर्शन करने की चेष्टा

अगर एक परीक्षा में प्रदर्शन खराब हो जाए, तो विद्यार्थी दूसरे परीक्षाओ में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयत्न करता है। परीक्षाएं हमे सिखाती है कि हम अपने आपको सर्वश्रेष्ठ कैसे बनाये। विद्यार्थी अपने तरफ से पूरी कोशिश करते है कि वह प्रत्येक विषय में अच्छे प्रतिशत लाये। ऐसा वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए भी करते है। क्यूंकि अभिभावक इससे बहुत खुश होते है।

परीक्षा ना हुयी तो बच्चो पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

यदि परीक्षा ना होती तो बच्चे अपने जिन्दगी के किसी भी कार्य में गंभीर नहीं होते। उन्हें अगले कक्षा तक पहुँचने में कोई चिंता नहीं होती। शिक्षा व्यवस्था को कोई गंभीरता से नहीं लेता और बच्चो की शिक्षा पर गलत प्रभाव पड़ता।

उनका भविष्य कभी उज्जवल नहीं हो पाता। बच्चे समय पर कोई काम नहीं करते। ना कक्षा कार्य और ना ही गृहकार्य करते। यदि परीक्षा ना होती तो अधिकतर बच्चे विद्यालय जाना ही छोड़ देते। परीक्षाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Explanation:

mark as brailist please

Similar questions