Date zo 151 2020
Page No.
Shivalal
to english
Using A in eng
is used in front of Engutest countable
ins capereson , animal or
thing which
not specific. We don't
Answers
Explanation:
चलिए एक छोटी-सी कहानी से इसे आगे बढ़ाते हैं
रामू एक चौकीदार था और रात में पहरा देने का काम किया करता था । रामू के बारे में ऐसी मान्यता थी कि वह जो भी सपना देखता वो सच हो जाता था । उसका मालिक व्यापार के सिलसिले से हर हप्ते बस से यात्रा करता था । एक सुबह मालिक यात्रा पर जाने के लिए तैयारी कर रहा था तभी रामू वहां पहुंचा और मालिक से बोला, ‘कृपया आप दुसरे दिन व्यापार के सिलसिले में बाहर जाएं शायद आज बस में दुर्घटना हो सकती है।‘ उस दिन मालिक ने अपनी यात्रा पर न जाने का फैसला किया और रामू ने जैसा कहा था ठीक वैसा ही हुआ, बस एक पेड़ से जा टकराई ।
मालिक को जब इस बात का पता चला, उसने रामू को फ़ौरन बुलाया और उसे मुंह मांगी इनाम दी । साथ ही उसनें रामू को नौकरी से निकाल दिया ।
क्या आप जानते हैं कि रामू को नौकरी से क्यों निकाला गया? क्योंकि रामू एक चौकीदार था और उसे रात में जागकर पहरा देने का करना होता था लेकिन वह रात में सो जाता और सपने देखा करता था । वो अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझ रहा था, इसीलिए उसे अपनी नौकरी से हाथ-धोना पड़ा।
दोस्तों हमें अपनी ज़िम्मेदारी को समझना होगा, ईमानदारी के साथ अपना काम करते हुए आगे बढ़ना होगा, जब हम ज़िम्मेदारी उठाएंगे तभी हम आगे बढ़ पाएंगे । हर व्यक्ति जब अपनी ज़िम्मेदारी को समझेगा, जब दूसरों पर गलतियाँ थोंपना बंद करेगा तभी हम और हमारा देश आगे बढ़ेगा ।
जब देश का हर नागरिक, ज़िम्मेदारी का बोझ अपने कन्धों पर उठाने के लिए तैयार होगा तब हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ।