Hindi, asked by vivekgoswami208, 8 months ago

Dates
कोरोना वास - लक्षण और वचाव" पर एक संहित
टिप्पणी लिखिर (२०० शब्दो मै)​

Answers

Answered by jyotinarang
0

Answer:

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 1.77 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही संक्रमण के मामले भी बढ़कर 2 5 .73 लाख के पार पहुंच गए हैं.

इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों में ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल थे, लेकिन इलाज के बाद वो ठीक हो चुके हैं. कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वे इन दिनों आराम कर रहे हैं.

हम आपको यहां बता रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है और इससे बचने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं.

कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

Similar questions