Hindi, asked by kushboosinha5065, 2 months ago

Dav class 8th hindi abhyas sagar Chapter no 5 solution

Answers

Answered by priyanshubharti2907
0

Answer:

आकाश को सात सीढ़ियाँ

कहानी लेखन

Explanation:

बारिश हो रही थी, मैं बारिश का मज़ा लेते हुए जा रहा था। तभी सामने भीड़ दिखी। मैं रुक गया। मैंने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर गिरे पड़े हैं। वे अपनी स्कूटर से गिर पड़े थे क्योंकि सड़क के गड्ढे बारिश के पानी से भर चुके थे और उन्हें इस बात का अंदाज़ा न था । उनके कंधे पर गहरी चोटें आईं थी और रक्तस्राव भी हो रहा था। वे पूरे होश में थे और अपने घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर बता रहे थे ताकि वे उनकी मदद के लिए पहुँच सकें। मैंने इस नाजुक समय में उनकी मदद करने की सोची और तुरंत ही उन्हें ऑटो में नज़दीकी अस्पताल में ले गया। कुछ देर बाद जब उनके परिवार के सदस्य वहाँ पहुँचे तो उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया। बारिश तब भी हो ही रही थी । मैं फिर बारिश में भीगते-भीगते निकल पड़ा। अबकी बार मैं मज़ा लेने के साथ-साथ मानवता की सेवा के उद्देश्य से भी आगे बढ़ने लगा ।

Similar questions