Hindi, asked by 123kumarabhay12345, 2 months ago

DAV school class 7 hindi ch 2 question answers .l will make you brainlist give me right answer. written in copy.​

Attachments:

Answers

Answered by KakulKumari049
1

here is your all answers If any query inform me I will solve it. plz fllw me and mark me brainlist plz

Attachments:
Answered by laxmimahto1203
0

Answer:

अनुमान और कल्पना

1. अगर श्याम अपना संवाद नहीं भूलता तो कहानी कैसे आगे बढ़ती बताइए।

उत्तर: अगर श्याम अपना संवाद नहीं भूलता तो नाटक के सामान्य रूप से आगे बढ़ने की संभावना बनी रहती और न ही शायर, चित्रकार और संगीतकार में किसी भी प्रकार की बहस होती और न ही दर्शक उनके उल-जलूल संवादों पर हँसते।

2. राकेश की जगह यदि आप होते तो नाटक कैसे सँभालते?

उत्तर: राकेश की जगह अगर मैं होता तो नाटक के बिगड़ने की स्थिति पैदा ही नहीं होने देता। अपने मित्रों के बुद्धपन को जान लेने के बाद उनके संवादों को मैं पहले से रिकॉर्ड करा लेता और मंच पर केवल उन्हें अभिनय के साथ मुँह हिलाना होता न कि सच में संवाद बोलने होते।

भाषा की बात

1. नीचे दिए गए शब्दों को शब्द-कोश के क्रमानुसार लिखिए-

पट्टी, मंच, सार्वजनिक, सप्ताह, पूर्वाभ्यास, पर्दा, स्वयं, संवाद, प्रशंसा, त्रुटि

उत्तर: त्रुटि, पट्टी, पर्दा, पूर्वाभ्यास, प्रशंसा, मंच, संवाद, सप्ताह, सार्वजनिक, स्वयं

2. पाठ में आए इन युग्म शब्दों को पूरा कीजिए-

(क) स्वर- लहरी

(ख) फूल- पौधे

(ग) जैसे- तैसे

(घ) साज- सज्जा

(ङ) लोट- पोट

(च) पशु- पक्षी

3. नीचे दिए गए शब्दों में से नए शब्द बनाकर लिखिए-

(क) मूर्खतापूर्ण- मूर्ख, पूर्ण, मूर्खता

(ख) साधारण- धार, धारण, रण

(ग) संगीतकार- संगीत, गीत, कार

(घ) बनाकर- बना, कर, नाक

(ङ) कलाकार- कल, कला, कार

जीवन मूल्य

राकेश अपने साथियों की मूर्खता के कारण घबरा रहा था। उसे गुस्सा भी आ रहा था और रोना भी।

1. क्या हम रोकर घबराकर या गुस्से में किसी मुश्किल परिस्थिति का सामना कर सकते हैं? क्यों?

उत्तर: हम रोकर, घबराकर या गुस्से में किसी मुश्किल परिस्थिति का सामना नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये सारे क़मजोर मनुष्य की निशानियाँ होने के साथ-साथ खोखले व्यक्तित्व की पहचान भी है।

2. गुस्से या क्रोध को शांत करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

उत्तर: गुस्से या क्रोध को शांत करने के लिए हमें अपने – आप से सवाल करना चाहिए कि क्या क्रोध से मेरा कुछ भी लाभ हो रहा है? उत्तर सही मिलेगा कि नहीं। इसके अलावा गुस्से या क्रोध को शांत करने के लिए हमें शांतचित्त से एकांत में बैठ जाना चाहिए।

Explanation:

please mark me as brainlliest

Similar questions