Hindi, asked by bhoomika4715, 5 months ago

डवद्याथी चुपचाप कक्षा में बैठे हैं। The sangya and type.

Answers

Answered by Anonymous
0

विद्यार्थी चुपचाप कक्षा में बैठे हैं।

इस वाक्य में व्यक्तीवचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा , भाव वाचक संज्ञा ,क्रिया तथा सहायक क्रिया दर्शाए गए है।

• विद्यार्थी - जाति वाचक संज्ञा है क्योंकि विद्यार्थी शब्द से केवल विद्यार्थी होने की जानकारी प्राप्त होती है, कौनसी अथवा कौनसा विद्यार्थी , यह जानकारी प्राप्त नहीं होती।

• चुपचाप - भाववाचक संज्ञा है क्योंकि यह शब्द भाव का ज्ञान देता है कि विद्यार्थी कक्षा में कैसे बैठे हैं।

• कक्षा शब्द जाति वाचक संज्ञा है क्योकि कक्षा से केवल यह जानकारी प्राप्त होती है कि विद्यार्थी कक्षा ने पढ़ते है परन्तु वे कौनसी कक्षा में है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं होती।

• बैठे - बैठे शब्द क्रिया है।

• हैं - सहायक क्रिया है।

Similar questions