Hindi, asked by Mdamaan6976, 20 hours ago

DAYALU BHAV PER POEM IN HINDI

Answers

Answered by pankaj2006jha
1

दयालु कौन ?

देख पराया दुःख, ह्रदय जिसका अति व्याकुल हो जाता।

जब तक दुःख न मिटता, तब तक नही चैन जो है पाता।।

पर दुःख हरने को जो सुख से निज सुख देकर सुख पाता।

करुणा सागर का सेवक वह, दयालु जग में कहलाता।।

शत्रु-मित्र निज-परमे कोई भी जो भेद नही करता।

दुःखी मात्र के दुःख से दुःखी हो, जो सबके दुःख हरता।।

तन-मन-धन – सबकी बलि देने में जो तनिक नहीं डरता।

दयालु वह जो पर-रक्षण में हँसते-हँसते है मरता।।

Above is your answer.

Hope it helps.

Please Thanks, Follow and try to mark as Brainleist.

Similar questions