DCP pitch kitne decibles ka hota hai??
Answers
Answer:
More than 19000 less than 20000 and it is the highiest not possible to hear
Explanation:
Answer:
इसके 2 फुल फॉर्म होते है.
DCP Full Form Deputy Commissioner Police और Deputy Chief Police होता है. डीसिपी एक उच्च लेवल का अधिकारी होता है. साथ ही साथ उसके पास बहुत साडी पावर होती है.
DCP का मतलब Deputy Commissioner Of Police होता है.
ये सबसे बड़ी पोज होती है. दुनिया में बहुत कम लोग होते है जिनके नसीब में DCP बनना लिखा होता है. हर साल लाखो की तादात में लोग इसके लिए फॉर्म भरते है. लेकिन कुछ गिने चुने ही इसमे भरती होते है.
आज कल हर किसी का गोल DCP police बनना होता है. क्युकी इसमे बहुत बड़ी Salary और बड़ी बड़ी पॉवर मिलती है. इसकी वजह से आजका का हर आदमी डीसिपी बनना चाहता है.
DCP बनने के लिए आपकी Age Limit कुछ इस प्रकार होनी चाहिए. General Candide के ली आयु 21 से 30 साल तक होनी चाहिए. OBC Candide को इसमे 3 साल की छुट दिई जाती है.
SC/ST को इसमे 5 साल का Reservation दिया जाता है. एक DCP बनने के लिए आपको मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना बहुत जरुरी है. मेरे खयाल से अभी आपको पता चल गया होगा की DCP के लिए कितनी Age Limit होती है.
SC/ST को इसमे 5 साल का Reservation दिया जाता है. एक DCP बनने के लिए आपको मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना बहुत जरुरी है. मेरे खयाल से अभी आपको पता चल गया होगा की DCP के लिए कितनी Age Limit होती है.
अब अगर hight की बात करे तो पुरुष उमेदवार की hight 165CM होनी चहिये. साथ ही साथ महिला उमेदवार की hight 155CM होनी चिहिए. शरीर की लंम्बाई हर एक राज्य के लिए अलग अलग होती है.
अगर चेस्ट की बात करे तो बिना फुलाये 79 से 80 cm तक और फुलाये 84 से 85 cm तक होनी चाहिए. तो अब बात करते है Exam Pattern की.
तो एक DCP बनने के लिए में आपको सिंपल तरीका बताउंगा. इसके लिए आपको UPSC के द्वारा Conduct करवाया गया Exam में आपको पास होना पड़ता है. इस Exam में 3 स्टेज होते है.
पहला स्टेज होता है Pre Exam का दूसरा Mains Exam का और आखिर में तीसरा Interview Exam होता है. ये सब DCP Full Form में इस सवाल में आपको मिल जायेगा.
1. Pre exam
Pre exam में GK यानी General Knowledge के सवाल पूछे जाते है. इसमे आपसे कुल मिलाकर 105 मार्क से सवाल पूछे जाते है. और Optional Subject में 300 मार्क मिलते है जो आपने Subject Select किया