Math, asked by jully9350, 3 months ago

dडायनासोर कब मरे थे ​

Answers

Answered by pinkydevibth
2

Answer:

दोनों युगो के संधिकाल में 70 फ़ीसदी से अधिक डायनासोर नष्ट हुए। कल्पना कीजिए, और सारे 6 साल पहले उल्कापात नहीं हुआ होता तो क्या होता। पृथ्वी पर 10 साल तक राज करने वाले डायनासोर ओके जीवाश्म अब भी उसी युग की कहानियां सुनाते हैं उसी युग में डायनासोर और सरीसृप का ही तो बोला बोला था।

Q.1) धरती पर डायनासोर का अंत और इंसानों की उत्पत्ति कब हुआ?

A.) यह दोनों अलग-अलग प्रश्न है पृथ्वी पर डायनासोरों का अंत आज से करीब 6.5 करोड़ साल पहले मेक्सिको की एक स्थान पर बहुत बड़ा ऐस्टराइज धरती से टकराया था जिस से पैदा हुए विस्फोट ने इस विशाल क्राय जानवरों का वजूद खत्म कर दिया।.... इसके परिणाम स्वरूप पूरी धरती नष्ट क्रिय रूप से ठंडी और पूरे एक दशक तक इसी स्थिति में रहे हालात में अधिक जीवों की मौत हो गई। इंसानों की उत्पत्ति वालों से हुई है यह पहले आफ्रिका मैं रहते थे और धीरे-धीरे दुनिया के अन्य हिस्सों में बट गए।

2.) इंसानों का जन्म कब हुआ?

A.) यहां साल 1984 में मिले 8 साल के बच्चे के कंकाल ने मानव प्रजाति को विस्तार से समझने में मदद की वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से करीब 20 लाख साल पहले धरती पर पहला इंसान पैदा हुआ था। तब से कुदरत में बहुत से बदलाव हो चुके थे इसे जींस अब यह पता चला कि लाखों साल पहले इंसान कैसे रहते थे , क्या खाते थे ? वैज्ञानिकों का मानना है कि 20 लाख साल पहले, यो झील बहुत बड़ी थी मगर वातावरण में हुए बदलाव के चलते अब यह झील रेगिस्तान में तब्दील हो गया है चुकी पहले या हरियाली थी खाना आसानी से मिल जाता था। तभी यहां मिले आदि मानव कंकाल इस बात के सबूत हैं।

जांच में यह भी पता चला कि यह झील ज्वालामुखी की गतिविधियों वाले इलाके में मौजूद है इसलिए धरती के अंदर होने वाली हलचल से ऊपरी सतह पर भी बदलाव होते हैं। तभी यहां मारे गए आदि मानव के कंकाल धरती में समा गए । बाद में कन्या के वैज्ञानिक रिचड लीकी ने 1968 में इनकी खोज शुरू की थी उससे पहले कामयाबी 1972 में मिली। उस दौरान उन्हें होमो रुडोल्फेससी नाम के आदिमानव के सिर का कंकाल मिला इससे पता चला कि आज का इंसान किसी एक प्रजाति का अंश है बल्कि यह कई प्रजातियों का मिलाजुला स्वरूप हैं।

°आप सोच रहे होंगे कि यह सब मुझे कैसे पता मेरे दादाजी वैज्ञानिक है और यह सब उन्होंने ही मुझे बताया है मैंने कुछ तस्वीरें डाली है वह आप जरूर देखिएगा जो सबसे पहले तस्वीर है वह डायनासोर का है जो सेकंड नंबर में जो तस्वीर है वह भी डायनासोर की कंकाल है जिसे वैज्ञानिकों ने खोजा है और जो तीसरी तस्वीर है 1984 में मैं मिले 8 साल के बच्चे के कंकाल की तस्वीर है और आप चौथी तस्वीर तो जानते ही होंगे।

Step-by-step explanation:

Please follow me and Please give me a like too

Attachments:
Similar questions