Hindi, asked by jayanisingh, 1 year ago

debate against traffic rules in hindi

plz answer faster actually i have to present tommorow​

Answers

Answered by alishabehera67
1

Explanation:

हर रोज सड़क पर बहुत सी दुर्घटनाएँ घटित होती है जिससे कि मृत्यु दर में वृद्धि होती है। सरकार ने सड़क हादसों की संख्या कम करने के लिए यातायात के कुछ नियम बनाए है जिसे हर चालक को अपनाना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन करने से खुद को भी और दुसरों को भी सुविधा होती है। यातायात के कुछ नियम एवं चिन्ह है जिसका मतलब हर किसी को पता होना चाहिए।

हम सभी ने मुख्यतः देखा है कि सड़क के चौराहों पर तीन रंग की लाईट लगी होती है दो कि इस प्रकार है

1. लाल लाईट- लाल बती का मतलब होता है रूकना। जब तक आपकी तरफ की बती लाल है आपको रूकना होगा ताकि चैराहे पर भीड़ न हो।

2. पीली लाईट- पीली बती हमें चलने के लिए तैयार होने का इशारा करती है।

3. हरी लाईट- हरी बती का मतलब है कि अब आप आगे चल सकते हो।

इन लाईटों का पालन करके चैराहें पर होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है। हमें चाहे थोड़ी देर के लिए ही गाड़ी खड़ी करनी हो पर हमें उचित स्थान पर करनी चाहिए ताकि दुसरें लोगों को असुविधा न हों। 18 साल से कम उमर के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। कभी भी दुसरे से आगे निकलने के चक्कर में गति नहीं बढ़ानी चाहिए। बहुत से हादसे ओवर टेकिंग के चक्कर में ही होते है। यु टर्ण लेते वक्त हाथ से ईशारा करना चाहिए ताकि आपके पीछे चल रहें वाहन के चालक सावधान हो अगर रोड बीड़ा है तो सभी को लाईन में चलना चाहिए अन्यथा आपको और दुसरों रो असुविधा होगी और समय भी ज्यादा लगेगा। वाहन को निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए।

लोग रोड़ को खाली पाकर वाहन की गति बढ़ा लेते है जो कि गलत है। व्यक्ति को वाहन की दिशा बदलते वक्त आगे पीछे के वाहनों को ध्यान में रखना चाहिए। पैदल यात्रियों को जैबरा क्रोसिंग पर ही सड़क को पार करना चाहिए। साईकिल और पैदल यात्रियों के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है उन्हें उसी पर चलना चाहिए। सड़को पर लगातार हॉर्न का प्रयोग नहूं करना चाहिए। अब तो सरकार ने बढ़ते हुए ध्वनि प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए हॉर्नों का प्रयोग वर्जित कर दिया है। हर व्यक्ति को यातायात के नियमों की कॉपी दी जाती है ताकि लोग उसे पड़े और नियमों का पालन करे। सड़को पर जगह जगह पर चिन्ह बने होते है जैसे कि आगे स्कूल है जिसका मतलब है कि स्कूल थोड़ी सी दुरी पर है तो गति कम करें और वाहन सावधानी से चलाए।

बाईं ओर बने हुए तीर का मतलब है अब आपको बाईं ओर मुड़ना है और दाईं तरफ का मतलब है दाईं ओर मुड़ना है। ऐसे ही बहुत से चिन्ह हमें आगे के रास्ते के बारे में बताते बच्चों को स्कूलों में यायायात के नियमों के बारे में बताना चाहिए । माता पिता को भी बच्चों को उनका पालन करना सिखाना चाहिए। सरकार द्वारा भी बच्चों को यातायात के नियमों को लेकर जागरुक करने के लिए अलग अलग स्तर पर सड़क यातायात सुरक्षा का पेपर लिया जाता है। इन सभी नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है।

Similar questions