Debate in favour of GST in hindi.
Answers
GST से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं: (Advantages of GST)
1. भारत में कर व्यवस्था आसान होगी और ‘कर के ऊपर कर’ लगाने की व्यवस्था से छुटकारा मिलेगा.
2. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक GST लागू होने से भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 2 से 3 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है.
3. वर्तमान व्यवस्था में अगर कोई कंपनी या कारखाना एक राज्य में अपने उत्पाद बनाकर दूसरे राज्य में बेचता है तो उसे कई तरह के टैक्स दोनों राज्यों को चुकाने होते हैं जिससे उत्पाद की कीमत बढ़ जाती है परन्तु जीएसटी लागू होने से सिर्फ एक कर लगेगा जिससे उत्पादों की कीमत घट जाएगी.
4.GST लागू होने के बाद पूरे देश में किसी भी सामान को खरीदने के लिए एक ही टैक्स चुकाना होगा जिसके कारण पूरे देश में किसी भी सामान की कीमत एक समान रहेगी. वर्तमान व्यवस्था में हर राज्य वाहनों की खरीद पर अलग-अलग कर लगाते हैं जैसे दिल्ली की तुलना में हरियाणा में कर कम लगता है जिसके कारण दिल्ली में रहने वाले लोग हरियाणा से गाड़ी खरीदते हैं ताकि कम कर चुकाना पड़े लेकिन GST लागू होने के बाद पूरे देश में गाड़ियों के खरीदने पर एक समान कीमत देनी होगी.
5. GST लागू होने के बाद कर विभाग के अधिकारियों द्वारा कर में हेराफेरी की संभावना भी कम हो जाएगी.
6. GST लागू होने से टैक्स का ढांचा पारदर्शी होगा जिससे काफी हद तक टैक्स विवाद कम होंगे.
7. GST के अंतर्गत पूरा कर ढांचा ओनलाइन होगा जिससे कर चोरी में निश्चित रूप से कमी आएगी इससे सरकार की कर आय में वृद्धि होगी.