debate of nisarg cyclone in hindi
Answers
Answer:
Cyclone Nisarga in Madhya Pradesh: महाराष्ट्र में चक्रवात निसर्ग' की दस्तक से मध्य प्रदेश सरकार भी सचेत हो गई है. राज्य के पश्चिमी हिस्से के इंदौर और उज्जैन संभागों के अधिकारियों को संभावित प्राकृतिक आपदा के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निसर्ग’ कल बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश कर सकता है. हालांकि, इसकी आमद से पहले के मौसमी प्रभाव के तहत राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश शुरू हो चुकी है. Also Read - एकता कपूर समेत तीन पर FIR दर्ज, अश्लीलता फैलाने व राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान के आरोप
अधिकारी ने बताया कि इंदौर और उज्जैन संभाग में निसर्ग’ का प्रभाव अगले दो-तीन तक बना रह सकता है. इस दौरान तेज हवा-आंधी चलने के साथ गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है और कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है. उन्होंने बताया कि चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. अधिकारी ने हालांकि पूर्वानुमान जताया कि महाराष्ट्र के मुकाबले मध्य प्रदेश में चक्रवात की तीव्रता कम रह सकती है.