Debate on against swatch bharat abhyan in Hindi
Answers
मेरा नाम.......है। मैं कक्षा....में पढ़ता/पढ़ती हूँ। सबसे पहले मैं सभी आदरणीय अध्यापकों को सुबह की नमस्ते कहना चाहती हूँ। मैं अपनी कक्षा अध्यापिका का/की बहुत आभारी हूँ कि, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे आप सभी के सामने भाषण देने की कला को प्रदर्शित करने का अवसर दिया। मैंने इस अवसर पर भाषण देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, ए क्लीन इंडिया कैंपेन को इसकी आवश्यकता और हम सबके लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना है। ये भारत को 2019 तक, स्वच्छ भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जाने वाला सामूहिक आन्दोलन है। महात्मा गाँधी, जिन्हें बापू और राष्ट्र का पिता कहा जाता है, ने हमेशा लोगों के स्वस्थ्य और समृद्ध जीवन के लिए स्वच्छता पर जोर दिया हालांकि, लेकिन लोगों के उचित तरह से सहयोग न कर पाने के कारण ज्यादा प्रभावशाली नहीं बना पाये।
भारत की स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, भारत की सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को 2 अक्टूबर 2014 को (बापू की 145वीं जयंती पर), 2 अक्टूबर 2019 (बापू की 150वीं जयंती) तक पूरा करने के लक्ष्य के साथ शुरु किया गया। ये अभियान सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को लेकर पूरे भारत में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए शुरु किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अभियान को शुरु करते समय कहा था कि, “मैं ये दावा नहीं करता कि नव-निर्वाचित सरकार ही सब कुछ कर रही है। सभी सरकारों ने देश में कुछ ना कुछ स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अवश्य किया है; मैं उन सबकी इसके लिए प्रशंसा करता हूँ। स्वच्छ भारत अभियान राजनीति से परे है। ये देशभक्ति से प्रेरित है, न कि राजनीति से।”
सफाई केवल एक व्यक्ति या स्थान से जुड़ी हुयी नहीं है, अपने साथ ही निकट भविष्य में अपने चारों ओर वास्तव में भारत को स्वच्छ बनाने की सभी की जिम्मेदारी है। ये देश में रहने वाले 12 अरब लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान को सफल और प्रभावशाली मिशन बनाने के लिए, भारत के प्रधानमंत्री ने 9 भारतीय व्यक्तित्वों को अभियान में शामिल करने के उद्देश्य से नामांकित किया ताकि, वो अपने क्षेत्र में इस अभियान को शुरु करके जागरुकता फैला सके और इस श्रृंखला को आगे इसी तरह बढ़ाया जाये जब तक स्वच्छ भारत का संदेश सभी तक न पहुँच जाये।
इस अभियान का उद्देश्य, पूरे देश में खुले में शौच को पूरी तरह से खत्म करके साफ-सफाई और स्वच्छता को बनाये रखना है। भारत में साफ-सफाई और स्वच्छता को बनाये रखने से देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही इसके नागरिकों को स्वस्थ्य और खुश रखने के लिए आर्थिक स्तर में बढ़ावा देने में महान अवसर लायेगा। साफ-सफाई बीमारियों के होने के अवसरों को कम करने के द्वारा सभी को सारे आयामों शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आन्तरिक रुप से खुश और स्वस्थ्य रखती है।
जय हिन्द, जय भारत
स्वच्छ भारत, बीमारीमुक्त और आर्थिकरुप से मजबूत भारत।
धन्यवाद।