Debate on BJP vs Farmers in hindi
Answers
Explanation:
किसान आंदोलन बीच बीजेपी और कांग्रेस में खुद को किसान हितैषी और दूसरे को किसान विरोधी बताने की होड़ मची है। दोनों दलों में आरोपो-प्रत्यारोपों के दौर के बीच बात बहस के लिए ललकराने तक पहुंच गई है। बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि वो इस बात पर खुली बहस कर लें कि किसानों के लिए कांग्रेस की सरकारों ने अब तक क्या किया और मोदी सरकार ने क्या। केंद्र की सत्ताधारी दल ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी के आरोपों को ‘‘निराधार और तर्कहीन’’ बताया।
जावड़ेकर ने गिनाए मोदी सरकार के काम
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस सरकारों पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने अनाज के सस्ते दाम सुनिश्चित कर उन्हें गरीब बनाए रखने का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन मोदी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के माध्यम से किसानों को उचित दाम उपलब्ध कराने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर उन्हें सशक्त बनाया है।
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नौ करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे जिसके साथ ही किसानों के खाते में अब तक सीधे जमा की गई राशि 1.20 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह महज शुरुआत है। यह दस साल तक जारी रहेगी और योजना सात लाख करोड़ रुपये की है।’’
किसानों ने खरी-खोटी सुनाई तो भाजपा महामंत्री बोले- जिसे वोट दिए, उसके मुंह पर पोतो कालिख
3 वर्ष पहले
Loading advertisement...
श्योपुर. जलालपुरा खरीद केन्द्र पर मंगलवार को अमानक चना तुलवाने को लेकर किसानों ने भाजपा महामंत्री को खरी-खोटी सुना दी। साथ ही यह भी चेतावनी दे डाली कि अबकी बार वह भाजपा के बजाए नोटा को वोट करेंगे। इस पर भाजपा महामंत्री रामलखन नापाखेड़ली भी भड़क गए उन्होंने अपनी पार्टी के विधायक पर तंज कस दिया।
उन्होंने किसानों को जवाब देते हुए कहा कि जिन्हें वोट दिए, उनके (विधायक) मुंह पर कालिख पोत दो। जब वह (विधायक) तुम्हारे गांव जाते हैं तो तुम लोग फूल मालाओं से लाद देते हो और मैं परेशानी में तुम्हारे बीच आया तो मुझसे ही उल्टी-सीधी बातें कर रहे हो। वहीं जब इस संबंध में विधायक दुर्गालाल विजय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि महामंत्री ने मेरे बारे में सार्वजनिक तौर पर ऐसा कुछ कहा होगा।
सोमवार को भी सर्वेयर ने 11 ट्रॉली चना सैंपलिंग में कर दिया था फेल
सोमवार को सर्वेयर ने 11 ट्रॉली चना सैंपलिंग में फेल कर दिया था। इस पर किसानों का आरोप था कि सोसायटी की ओर से लगाए गए पर्ची काटने वाले युवक ने 7 किसानों से 4-4 हजार रुपए लेकर अमानक चना तौल दिया, जबकि जो पैसा नहीं दे पाए उनका चना नहीं तौला गया। इस शिकायत पर मंगलवार को जलालपुरा केन्द्र पर भाजपा महामंत्री रामलखन नापाखेड़ली पहुंचे, उनसे भी किसानों ने यही बात कही।
किसानों ने कहा कि जब दूसरों का खराब माल तुल सकता है तो उनका क्यों नहीं। अगर माल नहीं तुला तो वह उसे चंबल नदी में फेंक देंगे। जबकि तलावदा के किसान विकासराज मीणा ने भाजपा महामंत्री से कह दिया कि अब की बार वह नोटा में वोट करेंगे। क्योंकि न तो तुम्हारी पार्टी के विधायक आते हैं और न ही अफसर। जिस पर भाजपा महामंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि, जिनको वोट दिए है (विधायक) उनके पास जाकर मुंह पर कालिख पोतों, मैं यहां किसानों के लिए आया हूं क्योंकि सरकार किसानों की है। मैं जब वोट मांगने आऊंगा तब मुझसे आप यह बात नहीं कह सकोगे। जब वह (विधायक) तुम्हारे गांवों में जाता है तो तुम लोग फूल मालाओं से लाद देते हो, अब उन्हें अपने बीच में लाओं और समस्याएं बताओ। मैं जितना कर सकता हूं उतना कर रहा हूं। मैं कोई अफसर या बड़ा लीडर नहीं हूं, मेरे हाथ में कुछ नहीं है। सैंपल को एसडीएम देखेंगे और उसमें भी फेल हो गया तो यह तो तुम्हारा भाग्य है।