Hindi, asked by ianpaul6030, 11 months ago

Debate on junk food in hindi

Answers

Answered by itspreet29
3

heya mate....

जंक फूड आमतौर पर विश्व भर में चिप्स, कैंडी,पेस्ट्री आदि जैसी खाने जायी वाली वस्तुओँ को कहा जाता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए हम सभी के स्वास्थ्य का अच्छा होना काफी आवश्यक है। जिसके लिए हमें पूरे जीवन भर स्वास्थ्यवर्धक खान-पान और स्वस्थ आदतों को अपनाने की आवश्यकता है। यद्यपि, बहुत से तरीकों से जंक फूड को खाने का रिवाज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हमारे भविष्य को दुखद व बीमारी पूर्ण बनाता जा रहा है, जो विशेष रुप से हमारी भविष्य की पीढ़ियों को प्रभावित कर रहा है।

जंक फूड आमतौर पर विश्व भर में चिप्स, कैंडी,पेस्ट्री आदि जैसी खाने जायी वाली वस्तुओँ को कहा जाता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए हम सभी के स्वास्थ्य का अच्छा होना काफी आवश्यक है। जिसके लिए हमें पूरे जीवन भर स्वास्थ्यवर्धक खान-पान और स्वस्थ आदतों को अपनाने की आवश्यकता है। यद्यपि, बहुत से तरीकों से जंक फूड को खाने का रिवाज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हमारे भविष्य को दुखद व बीमारी पूर्ण बनाता जा रहा है, जो विशेष रुप से हमारी भविष्य की पीढ़ियों को प्रभावित कर रहा है।माता-पिता को अपने बच्चों की खाने-पीने की आदतों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि बचपन में बच्चे सही और गलत को न ही जानते हैं और न ही उसका निर्णय कर पाते हैं। इसलिए वे अभिभावक ही होते हैं, जो बच्चों में सही और गलत आदतों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होते हैं। अभिभावकों को बचपन से ही अपने बच्चों को खाने की आदतों के बारे में सिखाना चाहिए साथ ही स्वास्थ्य वर्धक भोजन और जंक फूड में अन्तर को स्पष्ट करना चाहिए।

hope it helps you

Similar questions