Hindi, asked by harrygill6802, 9 months ago

Deepavli ki shubhkamna dete hue sandesh Patra likhiye apne Mitra ko

Answers

Answered by sanya2004srivastav
6

Answer:

Explanation:

पश्चिम विहार

नई दिल्ली--३४२५६

प्रिय राजेश,

मैं बिल्कुल दावे के साथ कह सकता हूं कि तुम स्वस्थ एवं मस्त हो। सामने दिवाली आ रहा है। जिसे हम दीपों का उत्सव भी कहते हैं। यह त्यौहार तुम्हारे जीवन को भी जगमग दीपों की तरह उज्जवल कर दें।

माता लक्ष्मी की कृपा सदा के लिए तुम्हारे जीवन में बनी रहे। ढेर सारी शुभकामनाएं एवं प्यार के साथ तुमको एवं तुम्हारे पूरे परिवार को मेरे परिवार एवं मेरे ओर से शुभ दिवाली।

तुम्हारा​ यार

मनोज।

Similar questions