defination of सर्वनाम
Answers
Answer:
सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा आदि शब्द आते हैं।
Answer:
Pronoun in Hindi - इस लेख में हम सर्वनाम और सर्वनाम के भेदों को उदाहरण सहित जानेंगे। सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम के कितने भेद हैं? इन प्रश्नों का परीक्षा के नजरिए से बहुत अधिक महत्त्व है। अतः इस लेख में बहुत ही सरल भाषा में विस्तार पूर्वक सर्वनाम का वर्णन किया गया है।
Definition of Pronoun in Hindi - सर्वनाम की परिभाषा or उदाहरण - सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध के कारण किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे- मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु), इत्यादि। वाक्य में जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है, उसे सर्वनाम कहते हैं।
साधारण शब्दों में कहा जा सकता है कि, 'जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं उन्हें सर्वनाम कहा जाता है।'
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ देखें तो - सर्वनाम दो शब्दों से मिलकर बना है, सर्व + नाम। अर्थ हुआ जो नाम सबके स्थान पर प्रयुक्त हो, उसे सर्वनाम कहा जाता है। संज्ञा जहाँ केवल उसी नाम का बोध कराती है, जिसका वह नाम है, वहाँ सर्वनाम से केवल एक के ही नाम का नहीं, बल्कि सबके नाम का बोघ होता है।
जैसे – राधा कहने से केवल इस नामवाली लड़की का बोध होगा किन्तु सीता, गीता, राम, श्याम सभी अपने लिए “मैं” का प्रयोग करते हैं, तो “मैं” इन सबका नाम होगा। इसी तरह बोलनेवाले अनेक नामों के बदले “तुम” या “आप” और सुननेवाले अनेक नामों के बदले “वह” या “वे” का प्रयोग होता है।
सर्वनाम सभी संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले वे शब्द हैं, जो भाषा को संक्षिप्त और रचना की दृष्टि से सुन्दर बनाने में सहायक होते हैं