Science, asked by samikshassingh00, 2 months ago

Define black fungus in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
3

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच अब ब्लैक फंगस यानी कवक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ये संक्रमण उन लोगों को हो रहा है, जो कोविड को मात दे चुके हैं. क्या है ये संक्रमण, इसके लक्षण और बचाव से जुड़ी हर बात जानें.

ब्लैक फंगस के लक्षण- Black Fungus Symptoms

- बुखार या तेज सिरदर्द

- खांसी

- खूनी उल्टी

- नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव

- आंखों या नाक के आसपास दर्द

- आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते

- आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना

- गाल की हड्डी में दर्द, एक तरफा चेहरे का दर्द, चेहरे पर एक तरफ सूजन

- दांतों में ढीलापन महसूस होना, मसूढ़ों में तेज दर्द

- छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना.

Answered by pjahnabi007
5

Answer:

काला कवक, जिसे म्यूकोर्मिकोसिस भी कहा जाता है, एक दुर्लभ लेकिन खतरनाक संक्रमण है। काला फंगस वातावरण में फंगस के बीजाणुओं के संपर्क में आने से होता है। यह फंगस के कटने, खुरचने, जलने या किसी अन्य प्रकार के त्वचा आघात के माध्यम से प्रवेश करने के बाद भी त्वचा में बन सकता है।

Similar questions