Science, asked by hamidarangwala2018, 3 months ago

Define kharif crop and Rabi crop​

Answers

Answered by sharma78savita
18

Answer:

मानव जीवन में कितनी संभावनाएं छिपी है , इसकी कोई सीमा नहीं है । पशु से लेकर देवत्व तक की सारी सीढ़ियाँ मानवीय चोले में से होकर गुजरती है । शर्त एक ही है- उसके लिए चुनौती चाहिए । बिना चुनौति के वे सारी संभावनाएँ सोई रहती है । संसार में जितने पैगंबर या अवतार हुए हैं , वे सब अपने - अपने चुनौतियों के उत्तर हैं । हर एक युग की अपनी चुनौतियाँ होती है , जन सामान्य ना तो उन चुनौतियों को पहचान पाता है , न उनका सामना करने की सामर्थ्य जुटा पाता है । पर जो तेजस्वी पुरूष उन चुनौतियों को पहचान कर उनका उत्तर देने के लिए मैदान में कूद पड़ता है , लोग उसे महापुरूष ' कहकर स्वयं उसका अनुगमन करने के लिए तैयार हो जाते हैं । संसार में ज्ञान विज्ञान की जितनी भी उन्नति हुई है , उन सबके भूल में भी वही चुनौतियों की बात है । मनुष्य के मन में कुछ प्रश्न पैदा होते हैं , उन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए वह अपनी बुद्धि का प्रयोग करता है । फिर नए प्रश्न पैदा होते है और यों ज्ञान - विज्ञान की सृष्टि से मानव कोष में वृद्धि होती है । उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें । [ 1 / 2x6 = 03 ] क ) मानव जीवन में चुनोतियों का महत्व है ? ख ) ज्ञान विज्ञान में उन्नति किस प्रकार होती है ? ग ) प्रस्तुत गद्यांश का उपर्युक्त शीर्षक लिखिए ? घ ) व्यक्ति को लोग ' महापुरूष ' क्यों मानने लगते है ? ( ड . ) मानव चोले से क्या अभिप्राय है स्पष्ट कीजीए ( च ) तेजस्वी का विलोम शब्द लिखिए

Answered by padmajareynu
1

Explanation:

Rabi crops are sown at the end of monsoon or the beginning of winter. They are also known as winter crops. Kharif crops are sown at the beginning of the rainy season and are also known as monsoon crops.

Similar questions