Science, asked by secrrt, 1 year ago

define structure of hydra in hindi...

Answers

Answered by Anonymous
4

HOLA MATE..!!

ANSWER:-

(1) यह तालाब, पोखर एवं गड्डों के जल में किसी वस्तु से चिपके हुए मिलते हैं । कभी-कभी प्रचलन भी करता है।

(2) शरीर गोल, लम्बा एवं लचीला होता है ।

(3) दूरस्थ भाग पर एक शंकु आकार मुखाधार (hypostome) होता है । मुखाधार पर एक तारे सदृश मुख छिद्र (mouth) होता है ।

(4) मुखाधार के चारों ओर 6 से 10 संस्पर्शक (tentacles) होते हैं । संस्पर्शकों में दंश-कोशिकाओं (nematocysts) की बहुतायत होती है ।

(5) शरीर में खोखली कलिका (bud) अथवा जनन-ग्रंथियाँ स्थित हो सकती हैं ।

HOPE IT HELPS UH DEA..!!

Similar questions