Hindi, asked by jeevika03, 1 year ago

define the following terms of क्रिया:
° अकर्मक

° सकर्मक

° द्विकर्मक

° संयुक्त

° प्रेरणार्थक

° नामधातु

° पूर्वकालिक

Answers

Answered by anvesh6087
1

check out it on Google

Answered by aasikesh32
4

1. सकर्मक क्रिया---वाक्य में ऐसी क्रिया जिन्हें अर्थ को स्पष्ट करने के लिए कर्म की आवश्यकता होती है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं|

2. अकर्मक क्रिया--वाक्य में ऐसी क्रिया जिसे अर्थ को स्पष्ट करने के लिए कर्म की आवश्यकता नही पड़ती, उसे अकर्मक क्रिया कहते है।

संयुक्त क्रिया)--जब दो या दो से अधिक क्रियाएँ आपस में मिलकर एक पूर्ण क्रिया बनाती हैं, तो उन्हें संयुक्त क्रिया कहते हैं।

प्रेरणार्थक क्रिया)-जिन क्रियाओ में कर्ता, स्वयं कार्य करके दूसरों को कार्य करने की प्रेरणा देता हे, उन्हे प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया कहते है

नामधातु क्रिया---संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण शब्दों के अंत मंे प्रत्यय लगाकर जो क्रिया बनती है, उसे नामधातु क्रिया कहते हैं।

पूर्वकालिक क्रिया, ---वह क्रिया जिसका पूरा होना दूसरी क्रिया से पूर्व पाया जाता है, उसे ‘‘पूर्वकालिक क्रिया’’ कहते हैं, अर्थात् मुख्य क्रिया से पहले होने वाली क्रिया ‘‘पूर्वकालिक क्रिया’’ कहलाती है।

द्विकर्मक क्रिया)--जिन क्रियाओं के दो कर्म होते हैं, वे द्विकर्मक क्रियाएँ कहलाती हैं।


jeevika03: thank-you so much
aasikesh32: ur wlcm
Similar questions