define verification and validation in hindi
Answers
Answer:
# वेरिफिकेशन, वेलिडेशन से पहले की प्रक्रिया होती है और वेलिडेशन, वेरिफिकेशन के तुरंत बाद की प्रक्रिया होती है.
Answer:
Vérification
वेरिफिकेशन एक प्रकार की प्रोसेस होती है जो किसी भी प्रोडक्ट के डेवलपमेंट फेज को जांचती है और उसका मूल्यांकन करती है और पता लगाती है कि प्रोडक्ट सभी जरूरत को पूरा कर पा रहा है की नहीं। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि हम ये पता लगा पाए कि जिस कारण और जरूरत के लिए इस प्रोडक्ट को बनाया है वो सभी जरूरतों को भलीभांति परिपूर्ण कर रहा है. ये रिव्यु, मीटिंग्स और इंस्पेक्शन जैसी प्रोसेस से मिलके बना होता है.
Vlidation:
ये प्रोसेस जब मूल्यांकन विकास प्रोसेस खत्म हो जाती है उसके बाद इसके द्वारा मूल्यांकन किया जाता है कि जो प्रोडक्ट बना है. वो कस्टमर की इक्षा और जरूरत के अनुसार बना है की नहीं. इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि ये सुनिश्चित करे की जो प्रोडक्ट बन के खड़ा हुआ है वो यूजर की जरूरतों को पूरा तो कर रहा हैं और विनिर्देश पहले सही हैं की नहीं।