Hindi, asked by kmluke8995, 1 year ago

Definition kirchhoff's voltage law in hindi

Answers

Answered by riteish9797
1

Answer:

कभी-कभी एक जटिल परिपथ में वोल्टेज या धारा का मान निकालने के लिए ओम के नियम का उपयोग करने से परेशानी खड़ी हो जाती हैं।

1845 में गुस्ताव किरचॉफ नाम के जर्मन भौतिक विज्ञानी ने विद्युत परिपथों(electrical circuits) में होनेवाली इन्हीं परेशानियों का हल निकालने के लिये वोल्टता एवं धारा सम्बन्धी दो नियम प्रतिपादित किये। ये दोनों नियम किरचॉफ के परिपथ के नियम(Kirchhoff’s Circuit Laws) कहे जाते हैं। ओम के नियम की तरह ही किरचॉफ के नियमों का भी वैद्युत इंजीनियरी(electrical engineering) के क्षेत्र में बहुत महत्व हैं।

Explanation:

किरचॉफ का पहला नियम

किरचॉफ के धारा के नियम की परिभाषा (Definition of Kirchhoff’s current law) – “किसी विद्युत परिपथ में किसी भी बिन्दु या संधि (junction or node) पर मिलने वाली धाराओं का बीजगणितीय योग(algebraic sum) शून्य होगा।”

दुसरे शब्दों में कहे तो – “विद्युत परिपथ(electrical circuits) में किसी संधि या जंक्शन(जहाँ दो से अधिक चालक आकर मिलते हैं) पर आनेवाली धाराओं का योग वहां से जानेवाली धाराओं के योग के बराबर होती हैं।”

i2 + i3 + (- i1 – i4) = 0

या, i2 + i3 = i1 + i4

किरचॉफ का दुसरा नियम

किरचॉफ के विभवान्तर के नियम की परिभाषा (Definition of Kirchhoff’s voltage law) – “किसी बंद लूप या परिपथ में विद्युत वाहक बल(EMF) का बीजगणितीय योग, उस परिपथ के प्रतिरोधकों के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तरों(voltage) के बीजगणितीय योग के बराबर होता हैं।”

दुसरे शब्दों में कहे तो – “किसी लूप के सभी विभवान्तरों का बीजगणितीय योग शून्य होता है।”

इसे किरचॉफ का ‘लूप नियम’ भी कहते है। यह ऊर्जा के संरक्षण के नियम पर आधारित है।

.

asha hai apko accha lagega

Answered by pusparabha895
1

yeh Kirchhoff ka second law h jo ki conservation of energy K sath deal krti h. uski yeh law hume yeh batati h ki koi v closed loop circuit ka voltage ka algebraic sum hota h uska result hamesa zero he hota h (because circuit loop is a closed conducting path so no energy is lost)i hope that u will understand plzz don't mind about my hindi because hum hindi acha se nai jantai

Similar questions