Definition of A healthy human eyes in hindi
devajanardan352:
hii
Answers
Answered by
1
सामान्य दृष्टि वाले व्यक्ति दूर एवं पास की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकते हैं । ऐसे व्यक्तियों के नेत्रों में कोई दोष नहीं पाया जाता है, परन्तु बढ़ती हुई उम्र या अन्य कारणों से मनुष्य की आँख में कुछ दोष उत्पन्न हो जाते हैं, जिनके कारण वह पास या दूर स्थित वस्तुओं को या दोनों तरह की वस्तुओं को नहीं देख पाता है ।
I hope it will help you
Answered by
2
Answer:
Definition of A healthy human eyes in hindi .
यह एक सुग्राही पारदर्शी होती है, जिस पर अनेक प्रकाश संवेदी तंत्रिकाएँ होती हैं । इन तंत्रिकाओं का संबंध मस्तिष्क से होता है । जब ये तंत्रिकाएँ रेटिना पर बने प्रतिबिम्ब के संकेतों को मस्तिष्क में भेजती हैं तो वे उसे सीधा कर देती हैं । अत: मस्तिष्क रेटिना पर बनी वस्तु के उल्टे प्रतिबिम्ब को सीधा अनुभव करता है ।
Similar questions