Economy, asked by drWHo8403, 1 year ago

Definition of Income in hindi

Answers

Answered by Niruru
15
\bf {Income =} आय


परिभाषा :- आय से अभिप्राय उस राशि से है, जिसे एक निश्चित समय अवधि मे किसी व्यक्ति या आथिर्क इकाई द्वारा अर्जित किया जाता है।

आय अर्जन की एक अवधि होना आवश्यकहोता है ताकि उसका अनुमान लगाया जा सके। यह अवधि प्रति दिन, प्रति माह या प्रति वर्ष के आधार पर निश्चित होती है।

आय को एक ऐसी राशि के रूप मे परिभाषित किया जाता है, जो एक अर्थव्यवस्था मे जीवन व्यतीत करने के लिए सहायक होती है। इसी के द्वारा कोई व्यक्ति उपलब्ध वस्तुओ का उपभोग कर सकता है।
Answered by 007Boy
4

Answer:

इनकम क्या होता है?

इनकम का हिंदी अर्थ होता है – आमदनी

अगर हम एक आम आदमी की भाषा में कहें तो,

जो भी पैसा हमारे पास आता है वह हमारा इनकम होता है,

इनकम की परिभाषा

इनकम वह पैसा है जो हमे लगभग निश्चित मात्रा में एक निश्चित समय के अंतराल पर मिलता रहता है,

Similar questions