Physics, asked by abhinav7102, 1 year ago

Delectric current and its chemical effects in hindi

Answers

Answered by Abignya
1

Chemical effect of electric current ( विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव)

“जब किसी चालक द्रव ( conducting liquid) से विद्युत् धारा प्रवाहित की जाती है तो द्रव में जो रासायनिक परिवर्तन (chemical change) होते है उस परिवर्तन को ही वुद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव (Chemical effect of electric current ) कहते है| ”

किसी धात्विक विद्युत चालक (Metallic Conductor) जैसे– कॉपर, एल्युमिनियम आदि, में विद्युत धारा ( Electric Current) का प्रवाह उस में उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रॉनों के अपवाह (Drifting of Free Electrons ) के कारण होता है ।

इन विद्युत चालकों (Electric Conductor) में विद्युत धारा ( Electric Current) के प्रवाह के कारण इनमे किसी प्रकार का रसायनिक या भौतिक परिवर्तन (Chemical or physical change) नहीं होता|

लेकिन Electric current के कारण इस चालक (Electric Conductor) के तापमान में वृद्धि हो जाती है और चालक (Electric Conductor) से चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field) , ऊष्मा (Heat) या प्रकाश (Light) उत्पन्न होता है |

जब विद्युत धारा ( Electric Current) को किसी गैस से प्रवाहित किया जाता है तो प्रकाश उत्पन्न होता है |

सन 1800 ई. में ब्रिटिश रसायनशास्त्री विलियम निकोल्सन ने दिखाया कि “जब पानी में इलेक्ट्रोडों को डुबाकर किसी बैटरी के द्वारा पानी से होते हुवे विद्युत धारा ( Electric Current) प्रवाहित की जाती है तो पानी में बैटरी के ऋणात्मक (Negative) टर्मिनल पर हैड्रोजन और धनात्मक (Positive )टर्मिनल पर आक्सिजन गैस के बुलबुले उत्पन्न होने लगते है|”

इसी प्रकार यदि ऐसा ही प्रयोग हम किसी दूसरे विद्युत अपघट्य जैसे- NaCl पर करते हैं तो उसमे रासायनिक अभिक्रिया होने पर निम्न परिवर्तन होगा –

1.दोनों इलेक्ट्रोडो पर गैस के बुलबुले निकलते हैं|

2. दोनों इलेक्ट्रोडो पर कुछ धातु भी एकत्रित होते दिखाई देते हैं|

3. विद्युत अपघट्य (Electrolytes) के रंग में भी परिवर्तन आ जाता है |

Attachments:
Answered by Anonymous
0

Delectric current and its chemical effects in hindi

Similar questions