Hindi, asked by mehak2345612, 6 months ago

delhi aur sikkim ki nitrya shali ma antar​

Answers

Answered by Anonymous
1

सिक्किम की संस्कृति और वहां के नाटकों को दिल्ली में देखना एक अनुभव है। 30 अप्रैल से हो रहे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वसंत रंगोत्सव के दौरान ऐसी ही कुछ बेहतरीन प्रस्तुतियां रंगमंच प्रेमियों को पसंद आ रही हैं। दिल्ली के श्रीराम सेंटर में हो रहे ये नाटक एनएसडी के सिक्किम इकाई के रंगमंच प्रशिक्षण केन्द्र ने तैयार किए हैं। एनएसडी रंगमंडल की सिक्किम इकाई हर साल वसंत रंगोत्सव करती है। 2016 में इसकी शुरूआत हुई लेकिन यह चौथा उत्सव पहली बार सिक्किम से बाहर निकल कर दिल्ली के दर्शकों और रंग समीक्षकों के बीच किया जा रहा है।

एनएसडी के प्रभारी निदेशक सुरेश शर्मा के मुताबिक दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बेंगलुरु, त्रिपुरा, सिक्किम और वाराणसी में जो चार नाट्य प्रशिक्षण केन्द्र हैं, वहां होने वाली गतिविधियों के बारे में आम तौर पर लोगों को पता नहीं चल पाता। इसी मकसद से अब इन्हें भी मुख्य धारा में जोड़ने की ये कोशिश है और इसी कड़ी में यह पहली कोशिश सिक्किम के कलाकारों की प्रस्तुतियों से की जा रही है। इससे एनएसडी की क्षेत्रीय स्तर पर की जा रही कोशिशों को एक नया आयाम और मुख्य धारा के दर्शक मिल

Similar questions