Hindi, asked by Aura9050, 1 year ago

Delhi jal bord ko jal ki aapurtti ke liye prarthana patr

Answers

Answered by mchatterjee
3

सेवा में,

दिल्ली जल बोर्ड महोदय

दिनांक-26 फरवरी

विषय -जल आपूर्ति के लिए पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि पिछले कुछ हफ्तों से हमारे नगर पश्चिमी दिल्ली में जल की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। जल में कई तरह की गंदगी मिल रहे हैं जिससे हमें पानी भरने में पानी पीने में नहाने में काफी सारी असुविधाएं हो रही हैं । महोदय, इसलिए आपसे सविनय विनती है कि आप इस विषय में अपना ध्यान केंद्रित करें और सही तरीके से जल की आपूर्ति की व्यवस्था करें।

यदि आप इस ओर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे तो आप का मैं शुक्रगुजार रहूंगा ।

धन्यवाद

Similar questions