Delhi Ki Garmi Se Rahat ke liye Kashmir ki Sahar ka karykram banate Hue Pita Ke Sath samvad lekhan
Answers
दिल्ली की गर्मी से राहत के लिए कश्मीर की शहर का कार्यक्रम बनाते हुए पिता के साथ संवाद "
पुत्र : पिता जी दिल्ली में बहुत गर्मी बढ़ती ही जा रही है |
पिता : हाँ सोनू , इस बार बहुत गर्मी है |
पुत्र : पिता कुछ दिन के लिए गर्मी से बचने के लिए कहीं घूमने चलते है |
पिता : सही कहा , तुमने |
पुत्र : सोचते है , कहाँ जाना है |
पिता : ऐसा करते है , शिमला चलते है |
पुत्र : नहीं पिता जी शिमला पिछली बार गए थे , इस बार कश्मीर चलते है इ|
पिता : ठीक है , यह कार्यक्रम भी बहुत अच्छा है |
पुत्र : ठीक है , फिर हम कश्मीर चलेंगे |
पिता : ठीक है , पता करता हूँ जाने का |
पुत्र : ठीक है पिता जी मैं , माँ और दीदी को बता देता हूँ |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9900018
पिता और पुत्र के बीच में संवाद जेब खर्च को बढाने के लिए