Hindi, asked by bantivalavala759, 10 months ago

Delhi Ki Garmi Se Rahat ke liye Kashmir ki Sahar ka karykram banate Hue Pita Ke Sath samvad lekhan

Answers

Answered by bhatiamona
5

दिल्ली की गर्मी से राहत के लिए कश्मीर की शहर का कार्यक्रम बनाते हुए पिता के साथ संवाद "

पुत्र : पिता जी दिल्ली में बहुत गर्मी बढ़ती ही जा रही है |

पिता : हाँ सोनू , इस बार बहुत गर्मी है |

पुत्र : पिता कुछ दिन के लिए गर्मी से बचने के लिए कहीं घूमने चलते है |

पिता : सही कहा , तुमने |

पुत्र : सोचते है , कहाँ जाना है |

पिता : ऐसा करते है , शिमला चलते है |

पुत्र : नहीं पिता जी शिमला पिछली बार गए थे , इस बार कश्मीर चलते है इ|

पिता : ठीक है , यह कार्यक्रम भी बहुत अच्छा है |

पुत्र : ठीक है , फिर हम कश्मीर चलेंगे |

पिता : ठीक है , पता करता हूँ जाने का |

पुत्र : ठीक है पिता जी मैं , माँ और दीदी को बता देता हूँ |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9900018

पिता और पुत्र के बीच में संवाद जेब खर्च को बढाने के लिए

Similar questions