Delhi ki Yatra par nibandh
Answers
Explanation:
••••••Essay on trip to delhi in hindi•••••
दिल्ली की यात्रा करने का जब पहली बार मुझे मौका मिला तो मुझे काफी खुशी हुई। मेरे एक दोस्त ने मुझ से 2 दिन पहले कहा था कि क्या तुम भी हमारे साथ दिल्ली चलना चाहते हो तभी मैंने अकस्मात ही दिल्ली चलने का विचार बना लिया था। दरअसल दिल्ली में हम एक सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए गए हुए थे ।
वहां पर हमें दिल्ली के गुड़गांव की एक प्रतिष्ठित होटल हयात में रुकने का मौका मिला था । हम दिल्ली शाम के 5:00 बजे निकल चुके थे। हमारे साथ कई और भी दोस्त थे। हम काफी मस्ती में झूम रहे थे क्योंकि हमें दिल्ली घूमने का मौका में मिल रहा था। मेरे दोस्तों मैं सबसे ज्यादा खुश था क्योंकि मैं दिल्ली पहली बार ही जा रहा था।
जब हम दिल्ली पहुंचे तो मुझे काफी प्रसन्नता हुई। दिल्ली के गुड़गांव में हम एक होटल हयात में रुके वहीं पर हमने विश्राम किया और फिर सुबह दिल्ली की सैर करने के लिए निकल पड़े। दिल्ली में हम ने सबसे पहले इंडिया गेट देखा इंडिया गेट को अभी तक मैं केवल टीवी पर या पिक्चर्स में देखता था।
पहली बार जब मैंने इंडिया गेट को आंखों के सामने देखा तो मुझे काफी खुशी हुई। दिल्ली में हम लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भी गए जो कि भव्य मंदिर है ।जो मुझे बहुत ही सुंदर लगा। मैं फिर से लक्ष्मी नारायण मंदिर जाना चाहूंगा। इसके अलावा हम दिल्ली में लाल किला, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार राजघाट आदि जगह पर भी गए इन जगह पर घूमना मुझे काफी अच्छा लगा ।
सुबह से शाम तक हम दिल्ली के इन पर्यटक स्थलों की यात्रा करते रहे । वास्तव में दिल्ली की यात्रा करना बहुत ही अच्छा लग रहा था । मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं जल्द से जल्द फिर दिल्ली घूमने के लिए आऊंगा। वहां से आने का मन ही नहीं कर रहा था । श्याम होने के बाद हम वापस गुड़गांव की होटल हयात में आ गए जहां पर हमने अपने सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया और खूब मौज मस्ती की।
दिल्ली में हमने दिन भर जो यात्रा की उससे मुझे काफी खुशी हो रही थी। इसके अलावा श्याम को होटल हयात के सेलिब्रेशन में भी काफी आनंद आया काफी देर तक हमारा सेलिब्रेशन चला और उसके बाद हम सभी ने विश्राम किया और सुबह हम दिल्ली से वापस अपने घर की ओर आने लगे । वास्तव में दिल्ली की यात्रा मेरे जीवन की प्रमुख यात्राओं में से एक है। मैं दिल्ली जल्द से जल्द जरूर दोबारा जाऊंगा।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा दिल्ली की यात्रा पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं हमारे इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें धन्यवाद ।