Hindi, asked by ghjfku3728, 4 months ago

Delhi nagar Nigam mein lipik pad ke liye Nigam mein adhyaksh ko sweet sahit aavedan Patra likhen

Answers

Answered by bhatiamona
11

दिल्ली के नगर निगम के अध्यक्ष को आवेदन-पत्र लिखिए , जिसमें लिपिक के पद के लिए आवेदन किया गया हो।​

सेवा में,  

मुख्य अध्यक्ष,  

नगर निगम ,  

दिल्ली,

07-03-2019  

विषय: लिपिक पद के आवेदन हेतु पत्र।  

महोदय,  

              सविनय निवेदन यह है कि, मेरा नाम सोहन है | मैं लिपिक के पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं, अमर उजाला अख़बार में विज्ञापित 07-03-2021 | मैं 20 (वर्ष) का हूं और अभी-अभी बोर्ड दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्यिक डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण किया है। मैंने शॉर्टहैंड में भी कोर्स किया है । यदि मुझे पद पर नियुक्त किया जाता है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको पूरी संतुष्टि देने की पूरी कोशिश करूंगा।  

आपका आभारी,

(सोहन)

Similar questions