delhi public library me pustakalay sahayak ke liye aavedan patra likhiye
Answers
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में पुस्तकालय सहायक के लिए आवेदन पत्र:
दिल्ली पब्लिक
दिनाँक – 25 सितंबर 2020
सेवा में,
श्रीमान मुख्य प्रबंधक,
दिल्ली पब्लिका लाइब्रेरी
विषय — पुस्तकालय सहायक की भर्ती के लिये आवेदन पत्र
महोदय,
दिनाँक 10 सितंबर 2020 के ‘दिल्ली दर्पण’ समाचार पत्र में दिये गये विज्ञापन के अनुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में पुस्तकालय सहायक के पद के लिये स्नातक डिग्रीधारी व्यक्ति की आवश्यकता है। उपरोक्त पद के लिये मैं अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विवरण इस प्रकार है।
नाम – राहुल शर्मा
पिता का नाम — अनूप कुमार शर्मा
जन्म तिथि – 16 अगस्त 1988
आवासीय पता – A-44 , गाँधी विहार, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता –
1. दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. कॉम.- 77% अंको के साथ - 2010-2012)
2. दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (बी. कॉम) 80% अंकों साथ - 2006-2009)
3. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बारहवीं - 86% अंको के साथ - 2005)
4. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं - 75% अंको के साथ - 2003)
5 . पुस्तकालय प्रबंधन में द्विवर्षीय डिप्लोमा - 2014
विशेष योग्यता —
1. कंप्यूटर परिचालन में एक वर्षीय डिप्लोमा
2. टाइपिंग (अंग्रेजी व हिंदी का ज्ञान)
उपरोक्त योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का वचन देता हूँ।
धन्यवाद,
भवदीय,
राहुल शर्मा,
पता - अनूप कुमार शर्मा
A- 44, गाँधी विहार, दिल्ली
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4138022
Lipik pad ke liye avedan patra