Democracy allows people to correct their own mistake . Justify
Answers
Answered by
0
: लोकतंत्रात्मक प्रणाली ऐसी प्रणाली है जिसके अंतर्गत किसी प्रकार की कोई तानाशाही नहीं होती है इसके अंतर्गत आने वाले सभी लोग एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं यदि भूलवश किसी को किसी प्रकार से कोई गलती हो जाती है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक एक रास्ता निकाला गया है जिस जिसके माध्यम से आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि यदि आप कोई गलती करते हैं तो छोटी मोटी जैसे सजा या फिर या फिर पश्चाताप या फिर क्षतिपूर्ति जैसी छोटी मोटी क्रियाएं कर भी आप अपने जो गलती है उसको सुधार सकते हैं इसके लिए हमारे जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया है इसमें कुछ नियम बनाए गए हैं जो लोगों को अपनी गलतियां सुधारने का मौका देते हैं ताकि वह बेहतर इंसान बन सके उदाहरण के लिए जैसे भारत में संविधान व्यवस्था जो है लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही की गई है इसमें यह निर्धारित और सुनिश्चित किया गया है कि यदि किसी के भी अगर संयोगवश कोई भूल हो जाती है तो उसे उसकी भूल के अनुरूप सुधरने का पूरा मौका दिया दिया जाए ऐसा सिर्फ लोकतांत्रिक व्यवस्था में ही संभव है और तानाशाही व्यवस्था में संभव नहीं
uttamtooldie27p3k9w2:
please click thanks and rate it
Answered by
5
(i) In a democracy mistakes cannot hidden for long.
(ii) There is always space for public discussions on such mistakes and there is a chance for corrections.
(iii) Either the ruler have to change their decisions or the rulers can be change.Thus democracy allow us to correct our own mistakes.
(ii) There is always space for public discussions on such mistakes and there is a chance for corrections.
(iii) Either the ruler have to change their decisions or the rulers can be change.Thus democracy allow us to correct our own mistakes.
Similar questions