Demonetization par samvaad
Answers
Answered by
5
अशोक: "तुमने सुना हमारे प्रधान मंत्री जी ने 8.11.16 से 500 और 1000 रुपयों के नोटों के उपयोग को वर्जित कर दिया है?"
अनिल: "हाँ, कहते हैं कि इस विमुद्रीकरण के कारण काले धंधे का पैसा पकड़ा जायेगा।"
अशोक: "कोई बता रहा था कि इससे भ्रष्टाचार को सीमित करने में सहायता मिलेगी।"
अनिल: "मैंने सुना है कि ऐसा करने से, पैसों के अभाव के कारण आतंकवादी हथियार आदि नहीं खरीद सकेंगे और स्मगल नहीं कर पायेंगे।अशोक: "इससे एक फायदा और होगा, बैंक के पास अधिक पैसे होंगे और वह कम सूद पर अधिक लोन दे सकेगा।"
अनिल: "मुझे लगता है कि इससे सरकार को पैसों के लेन देन के बारे में बैंक के जरिये सब खबर मिल जायेगी।"
अशोक: "चलो हम लोग भी अपने पुराने 500 और 1000 के नोट बैंक जाकर बदल लें।"
अनिल: "साथ में अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड भी ले चलना।"
अशोक: "हाँ नोट बदलते समय वह देना जरूरी है।"
Similar questions