Dengu se pidit Mitra ko postic bhojan Lene Ki Salah dete hue a patra likhiye in Hindi
Answers
Answered by
5
Answer:
प्रिय मित्र
तुम्हारी अवस्था जानकर बहुत दुख हुआ मुझे कल ही तुम्हारे भाई का पत्र मिला जिस से ज्ञात हुआ कि तुम्हें डेंगू है और तुम अस्वस्थ हो इस अवस्था में तुम्हें पौष्टिक भोजन लेना चाहिए इसे तुम्हें बहुत ही लाभ होगा तुम जल्दी से स्वस्थ हो सकते हो और तुम्हारे शरीर को ऊर्जा मिलेगी पौष्टिक भोजन में सब्जियों से मिली हुई तथा चावल से बनी हुई खिचड़ी गाजर हरी सब्जियां दूध फल इत्यादि उम्मीद है तुम मेरी बातों पर गौर करोगे और पौष्टिक भोजन करोगे आ जल्दी से स्वस्थ हो जाओगे।
आपका मित्र
( मित्र का नाम)
Similar questions