Hindi, asked by hanu36, 1 year ago

dengue or malaria ka question ispe letter likhna Hai Hindi mai

Attachments:

Answers

Answered by abhishek664
5
माननीय स्वास्थ्य मंत्री
राज्य...............

महोदय,
महोदय मैं आपका ध्यान डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया की ओर आकर्षित करना चाहता हूं महोदय यह बीमारी बहुत ही तेजी से फैल रही है हर जिले में इस बीमारी से बचने के लिए संपूर्ण साधन उपस्थित नहीं है संपूर्ण साधनों की सुविधाएं सरकार द्वारा नहीं दी जा पा रही हैं जिससे यहां के मरीजों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनकी हालत और गंभीर होती जा रही है कृपया करके इसकी तरफ देखें और कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं और उसके लिए सारी सुविधाओं का व्यवस्थित जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इसका समाधान किया जाए जो भी प्रदेश की जनता के लिए बहुत ही सुविधाजनक वाह मददगार हो वह सब आपकी तरफ से किया जाना चाहिए यह मेरी आशा है कि आप इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा सकेंगे

महोदय मैं पूरे प्रदेश की तरफ से आपसे अनुरोध करता हूं कि आप यह कार्य जल्द से जल्द कराएं और इसकी तरफ आप अपना समाधान निकालें आशा करता हूं आप जल्दी इस विषय पर ध्यान देंगे और इसका समाधान निकालेंगे
धन्यवाद!
Similar questions